रेलवे के नियमों में बदलाव : 1 मार्च से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में सफर नहीं

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Indian Railway Alert!: भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग और सफर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

ये नए नियम 1 मार्च 2025 से लागू होंगे।

अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में सफर की अनुमति नहीं होगी।

नियम का उल्लंघन करने पर यात्रियों को भारी जुर्माना देना होगा।

वेटिंग टिकट पर सफर पर रोक

नए नियमों के तहत वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए मान्य होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्लीपर और AC कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर यात्रियों को जुर्माना भरना होगा।

AC कोच में यात्रा करने पर 440 रुपये तक का जुर्माना और अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा, जबकि स्लीपर कोच में 250 रुपये जुर्माने के साथ किराया वसूला जाएगा।

एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव

रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी और वेटिंग लिस्ट की समस्या कम होगी।

तत्काल टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था

तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। एसी क्लास के तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि नॉन एसी क्लास के टिकट सुबह 11 बजे से बुक होंगे।

रिफंड पॉलिसी में सख्ती

रेलवे ने रिफंड पॉलिसी को भी सख्त कर दिया है। अब केवल ट्रेन रद्द होने या तीन घंटे से अधिक देरी होने पर ही रिफंड मिलेगा। इस बदलाव से टिकट ब्लॉक करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।

AI तकनीक से सीट आवंटन

भारतीय रेलवे अब सीट आवंटन के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इससे बुकिंग प्रक्रिया तेज होगी और यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

Share This Article