रांची से चलने वाली ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव

News Update
1 Min Read
#image_title

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के आद्रा मंडल (Adra Mandal) पर विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक (Traffic and Power Block) लिया जाएगा।

जिसके कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या (Train Number) 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (Hatia-Kharagpur Express) के प्रस्थान समय (Departure Time) में बदलाव किया गया है।

रांची से चलने वाली ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव Change in timing of train number 18036 Hatia-Kharagpur Express from Ranchi.

ट्रेन 4 मार्च, 11 मार्च एवं 1 अप्रैल, 2023 को अपने निर्धारित समय 9.20 बजे के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट विलंब से अर्थात 11.35 बजे हटिया से खुलेगी।

वहीं 14 मार्च, 17 मार्च, 20 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 4 अप्रैल, एवं 7 अप्रैल, 2023 को अपने निर्धारित समय 9.20 बजे के स्थान पर 2 घंटे 40 मिनट विलंब से अर्थात 12 बजे हटिया से खुलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article