रांची में थाना प्रभारियों के तबादले में बदलाव

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Changes in transfer of police officers: रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 24 घंटे के अंदर अपने आदेश में संशोधन किया है। पहले, 23 फरवरी को उन्होंने जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया था, लेकिन 24 फरवरी को इस आदेश में कुछ बदलाव किए गए।

पुराने और नए आदेश में बदलाव

पहले के आदेश में कुलदीप कुमार को सदर थाना से डोरंडा थाना भेजा गया था, लेकिन संशोधित आदेश में उन्हें फिर से सदर थाना प्रभारी बना दिया गया है। वहीं, पहले रणजीत सिन्हा को सदर थाना प्रभारी बनाया गया था, लेकिन अब उन्हें टाटीसिलवे थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नामकुम और डोरंडा थाने में भी बदलाव

  • मनोज कुमार को नामकुम थाना प्रभारी बनाया गया है।
  • ब्रह्मदेव प्रसाद को नामकुम थाना प्रभारी पद से हटाकर पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया है।
  • दीपिका प्रसाद को डोरंडा थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

पुलिस प्रशासन को बेहतर बनाने की कोशिश

इन तबादलों से यह साफ होता है कि एसएसपी ने पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किए हैं। उनका यह कदम शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस के बेहतर संचालन के लिए लिया गया है।

Share This Article