घने कोहरे की वजह से उत्कल एक्सप्रेस के अप डाउन में बदलाव

मौसम में बदलाव और घने कुहासे के कारण 10 दिनों से लगातार लेट चल रही पुरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को रेलवे ने अप डाउन में एक-एक दिन रद्द कर दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Railway Alert!: मौसम में बदलाव और घने कुहासे के कारण 10 दिनों से लगातार लेट चल रही पुरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस (Puri Rishikesh Kalinga Utkal Express) को रेलवे ने अप डाउन में एक-एक दिन रद्द कर दिया।

उत्कल एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव

इस बदलाव के कारण पुरी से 31 दिसंबर को उत्कल एक्सप्रेस नहीं खुलेगी जबकि ऋषिकेश (Rishikesh) से Utkal Express का परिचालन 3 जनवरी को रद्द किया गया।

रेलवे के इस फैसले से ऐसे यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी जिन्होंने दो-तीन महीने पूर्व यात्रा के लिए टिकट बुक कराया था।

Share This Article