हटिया स्टेशन से खुलने वाली दो ट्रेनों का बदला समय

News Aroma Media
1 Min Read
1 Min Read

रांची: रांची रेल मंडल से (Ranchi Rail Model ) चलने वाली दो ट्रेनों के समय में (Train Time ) बदलाव कर दिया गया है।

अब ये ट्रेनें बदले हुए टाइम से अपने प्रारम्भिक स्टेशन( Sating Timing) से खुलेगी।

ट्रेन संख्या 18616 हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन( Yoga Express Train) एक अक्टूबर से 21:40 बजे के स्थान पर 21:45 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी जबकि ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन (Tatanagar Hatia Express Train) एक अक्टूबर से 12:40 बजे के स्थान पर 12:05 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी।

Share This Article