रांची : लिंक रेक के देर से चलने की वजह से ट्रेन संख्या (05672) रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन (Ranchi-Kamakhya Special Train) के प्रस्थान समय को चेंज किया गया है।
18 जून को यह ट्रेन प्रस्थान (Train Departure) समय 20:30 बजे के स्थान पर 19 जून को 02:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी।