रांची: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) और हटिया (Hatia) से खुलने वाली तीन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) रांची मंडल की ओर से यह सूचना दी गई है।
एक ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर स्टॉपेज पीरियड (Stoppage Period) में वृद्धि की गई है।
इस कारण से ऐसे किया गया बदलाव
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस के समय में अलग-अलग तारीखों पर बदलाव किया गया है।
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ाया गया है।
18604 गोड्डा–रांची एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून 2023 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देर से गोड्डा से खुलेगी।
बताया गया है कि मालदा रेल मंडल के बरियारपुर–रतनपुर रेल खंड के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक किया जाएगा।
आद्रा रेल मंडल के कोटशिला–बरबेंदा रेल खंड के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक किया जाएगा।
इसकी वजह से 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 8 जून को अपने नियत समय से ढाई घंटे देर से खुलेगी।
इसका प्रस्थान समय 09:20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 8 जून को 11:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी।
1 मिनट के बदले 5 मिनट का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर ठहराव अवधि में वृद्धि कर दी गयी है।
9 जून 2023 से इस ट्रेन का झालिदा स्टेशन पर 1 मिनट की बजाय 5 मिनट का ठहराव होगा।
इस ट्रेन का झालिदा स्टेशन पर आगमन 11:29 बजे एवं प्रस्थान 11:34 बजे होगा।
अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं होगा।