मेदिनीनगर: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने शुक्रवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो (Central Communications Bureau) के तत्वावधान में आयोजित चित्र प्रदर्शनी (Photo Gallery) का अवलोकन करने के बाद कहा कि आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के द्वारा भी पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा (Education) की पुरानी व्यवस्था में बदलाव आ रहा है। छात्रों (Students) को रुचि के अनुसार से पढ़ाई की सहूलियत हो गई है।
भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
गांधी स्मृति टाउन हॉल (Gandhi Smriti Town Hall) में लगे इस प्रदर्शनी में गिरिवर प्लस टू स्कूल (Girivar Plus Two School) के बच्चों बीच भाषण (Speech) और निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) का आयोजन किया गया।
विजेता प्रतिभागियों (Winning Participants) को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर विधायक आलोक कुमार चौरसिया, महापौर अरुणा शंकर, विधायक डा. शशिभूषण मेहता उपस्थित थे।