Changes in JET Exam : झारखंड (Jharkhand) के विवि और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की नियुक्ति के लिए JPSC की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंतिम स्वीकृति कैबिनेट से ली जायेगी।
इस बदलाव के बाद झारखंड पात्रता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड की जगह OMR शीट पर ही ली जायेगी।
इसके अलावा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की तर्ज पर ही झारखंड पात्रता परीक्षा में भी अभ्यर्थी की उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जा रहा है।
नियमावली में दो बड़े बदलाव करने का आग्रह
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने JPSC को JET के आयोजन के लिए नियमावली उपलब्ध करायी थी।
इसके बाद ही आयोग ने इस नियमावली में दो बड़े बदलाव करने का आग्रह किया था, जिसे उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में स्वीकार कर लिया है।
विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दिलायी जायेगी। इसके बाद राज्य में 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।
अभ्यर्थी की उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त
उम्र सीमा (Age Limit) के मामले में वर्तमान में नियमावली में उल्लेख किया गया है कि JET के लिए अभ्यर्थी की आयु अधियाचना वर्ष की एक अगस्त को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु राज्य सरकार (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग) द्वारा समय-समय पर निर्धारित आरक्षण कोटिवार आयु सीमा के अनुसार होगी।
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में अब इसमें सुधार करते हुए बाध्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है।