झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 की अर्धवार्षिक परीक्षा के तारीख में हुआ बदलाव

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में कक्षा एक से सात की अर्धवार्षिक परीक्षा (Midterm Test) की तिथि में बदलाव किया गया है।

परीक्षा पहले 16 जनवरी को होने वाली थी लेकिन यह परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तिथि में बदलाव टुसू पर्व (Tusu Festival) को लेकर की गयी है।

तिथि में परिवर्तन करने की मांग शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Education Minister Jagannath Mahato) से बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने की थी।

झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 की अर्धवार्षिक परीक्षा के तारीख में हुआ बदलाव - Changes in the date of half-yearly examination of class 1 to 7 in government schools of Jharkhand

शिक्षक संगठनों ने भी की थी तारीख बढ़ाने की मांग

विधायक ने पत्र में लिखा था कि पूरे झारखंड में मुख्य त्योहारों में एक टुसु पर्व है। इसके साथ झारखंड के लोगों का भावनात्मक लगाव है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हर जाति-वर्ग-पंथ द्वारा झारखंड में जिस तल्लिनता से इस त्योहार को मनाया जाता है, शायद ही और किसी त्योहार को मनाया जाता हो।

झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 की अर्धवार्षिक परीक्षा के तारीख में हुआ बदलाव - Changes in the date of half-yearly examination of class 1 to 7 in government schools of Jharkhand

विधायक ने लिखा था कि कहने को तो मकर पर्व 14 या 15 जनवरी को है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में यह पर्व सप्ताह भर मनाया जाता है।

झारखंड के भाषा में अगर कहें तो 16 जनवरी को आईखान यात्रा कहा जाता है, जो इस पर्व का एक महत्वपूर्ण दिन है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इसे लेकर विधायक ने परीक्षा की तारीख में परिवर्तन करने की मांग की थी। शिक्षक संगठनों (Teacher Organizations) ने भी स्थिति के मद्देनजर तारीख बढ़ाने की मांग की थी।

Share This Article