पटना के सरकारी स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

News Aroma Media
2 Min Read

पटना:  राजधानी पटना के 15 जून से खुलने वाले सरकारी स्कूलों (Government Schools) के समय में बदलाव किया गया है।

दरअसल यहां के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 जून तक ही है लेकिन पटना में अभी भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है और ऐसे में स्कूली बच्चों को इससे बचाना बेहद जरूरी है।

ऐसे में पटना के डीईओ (DEO) ने प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय को 15- 30 जून तक सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश दिया है।

उच्च माध्यमिक विद्यालय तक बुधवार 15 जून से खुल रहे

इस संबंध में डीईओ ने सोमवार को स्कूल की टाइमिंग से संबंधी आदेश जारी किये है। आदेश के अनुसार ग्रीष्मावकाश के बाद प्राथमिक विद्यालय (Primary School) से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक बुधवार 15 जून से खुल रहे हैं।

जिले में अधिक तापमान व भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में सभी विद्यालय 15 जून से 30 जून तक सुबह के 6:30 से 10:45 तक संचालित किए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटना के डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (Midday meal) छुट्टी के बाद यानि 10.45 बजे होगा।

Share This Article