Changes Regarding X: एलन मस्क (Elon Musk) के Twitter को खरीदने के बाद प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव किए। एलन मस्क ने इसका नाम बदलकर X कर दिया था, साथ ही UI और Blue Tick को लेकर भी कई बदलाव किए। अब एलन मस्क ने फिर X को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बयान में कहा गया है कि X जल्द अपने नए यूज़र्स (New Users) से फीस लेना शुरू करेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने कहा है कि X से जुड़ने वाले नए यूज़र्स को Tweet को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक कि बुकमार्क करने के लिए ‘छोटा’ शुल्क देना होगा।
अब तक एक्स प्लेटफॉर्म यूज़र्स मुफ़्त में इस्तेमाल कर रहे थे। रिपोर्ट से पता चलता है कि मस्क ने ये फैसला बॉट से होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए किया है।
X की वेबसाइट पर बदलाव के बारे में पोस्ट करने वाले एक X Account User के जवाब में, मस्क ने कहा कि नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना ‘बॉट्स के हमले’ को रोकने का एकमात्र तरीका था।
कैप्चा जैसे टूल का जिक्र करते हुए एलन मस्क ने कहा कि मौजूदा एआई क्या आप एक बॉट हैं को आसानी से पास कर सकते हैं। दूसरे यूज़र्स को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि नए Create Account करने के तीन महीने बाद बिना शुल्क चुकाए पोस्ट किए जा सकेंगे।
फिलहाल इस बारे में भी कोई डिटेल नहीं मिली है कि ये पॉलिसी कब लागू होगी और नए यूज़र्स को कितना शुल्क देना पड़ेगा।
बता दें कि हाल ही में X कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 X अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था जो ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे।
Micro-Blogging Platform ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 खातों को भी हटा दिया है।