चन्नी ने यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी का फौरन इंतजाम करने का जयशंकर से आग्रह किया

News Aroma Media
2 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिख कर यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों सहित अन्य भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए फौरन इंतजाम करने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया।

चन्नी ने पत्र में लिखा है, ‘‘मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि काफी संख्या में भारतीय विद्यार्थी और अन्य पंजाबी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्य (यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद) वहां पैदा हुई स्थिति के चलते उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वे कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीयों को वहां से लाने में कुछ समय लग सकता है, इस बीच भारत सरकार यूक्रेन में इन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने भी यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का शुक्रवार को जयशंकर से अनुरोध किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच, आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अमरावती में कहा कि वह यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए हर कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने फोन पर जयशंकर से बातचीत की और छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा की।

वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को गंगटोक में कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन में फंसे राज्य के 20 छात्रों को वापस लाने में केंद्र का हर सहयोग करेगी।

Share This Article