लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए रांची में महामृत्युंजय का जाप और हवन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रांची के बरियातू मंदिर में पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान महामृत्युंजय जाप और हवन (Mahamrityunjaya Jaap and Havan) किया गया।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव (Anita Yadav) ने रविवार को बताया कि बरियातू स्थित दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन पूजा का आयोजन किया।

 

ऐसे में देश को लालू जैसे समाजवादी नेता की जरूरत : अनीता यादव

उन्होंने कहा कि लालू गरीबों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों के मसीहा हैं। आज देश में साम्प्रदायिक ताकतों का बोलबाला है। देश की एकता अखंडता खतरे में है।

 

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में देश को लालू जैसे समाजवादी नेता की जरूरत है। इसलिए पूरे देश की जनता भगवान से प्रार्थना कर रही है कि लालू स्वस्थ होकर हमारे बीच आएं और हमारा मार्गदर्शन करें। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) होना है।

Share This Article