नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को सिलचर-गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच एक उड़ान में छह घंटे से भी अधिक का विलंब हुआ, हालांकि बाद में धमकी अफवाह निकली।
इसने कहा कि अपराह्न करीब दो बजे 109 यात्रियों के साथ गुवाहाटी से सिलचर हवाईअड्डे पर आए स्पाइसजेट के विमान में धमकी लिखा पर्चा मिला जिसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए तथा ‘गहन जांच की गई।
बयान में कहा गया कि अंतत: विमान को रात नौ बजे उड़ान भरने की मंजूरी दी गई।
सिलचर हवाईअड्डे के निदेशक पीके गोराई ने कहा कि सभी आवश्यक जांच करने के बाद विमान को उड़ान भरने के लिहाज से सुरक्षित पाया गया।