रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम राजधानी रांची में हुए आर्मी लैंड घोटाले (Army Land Scam) से जुड़े मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट (Charge sheet) दाखिल करेगी।
इसके लिए टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस महीने के दूसरे सप्ताह में चार्जशीट दाखिल हो सकती है।
इनके खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट
ED की चार्जशीट में जमीन के कागजातों में हेरफेर के आरोपी अफसर अली, इम्तियाज, तलहा खान, भानू प्रसाद समेत सभी सात आरोपियों के नाम शामिल होंगे, जिन्हें ED ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
इसी केस में ED रांची के पूर्व DC छवि रंजन पर भी चार्जशीट दायर करेगी।
दस्तावेज बता रहे हैं कि इस तरह से किया गया था घपला
ED की जांच में यह बात सामने आई है कि बरियातू स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन बीएम लक्ष्मण राव के नाम पर थी।
राव ने सेना को 417 रुपये मासिक किराए पर स्वतंत्रता के ठीक बाद दे दी थी। जालसाजों ने प्रदीप बागची के दादा प्रफुल्ल बागची के नाम पर फर्जी कागजात बनाए।
इसके बाद जमीन को अमित अग्रवाल की कंपनी जगतबंधु T एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी।
8 लोग किए गए गिरफ्तार
ED ने जब कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस और बड़गाईं अंचल में सर्वे किया तब यह बात सामने आई कि वहां ओरिजनल रजिस्टर को फाड़ दिया गया था।
नए पेपर ओवरराइटिंग (New Paper Overwriting) कर लगा दिए गए थे। FSL गांधीनगर से रजिस्टर की जांच हुई तो टेंपरिंग और पेपर फाड़े जाने, ओवरराइटिंग की पुष्टि हुई।
अमित अग्रवाल की कंपनी को सरकारी दर 20 करोड़ से कम महज सात करोड़ में रजिस्ट्री की गई।
भुगतान महज 25 लाख ही प्रदीप बागची के खाते में दिखा। इस मामले में 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन भी शामिल हैं।