Chartered accountant cheated: रांची के मोरहाबादी रतन हाइट्स की रहने वाले चार्टड एकाउंटेंट (CA) जयशंकर जयपुरियार की पत्नी लीना जयपुरियार ने 2013 में अरगोड़ा स्थित यशोधा गार्डेन में दो फ्लैट बुक कराया था। इस एवज में 23 लाख रुपए भुगतान कराया था। जबकि दोनों फ्लैट का 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था।
23 लाख रुपए की ठगी
राकेश रंजन के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शनिवार को केस दर्ज कराया है। लीना जयपुरियार की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह 2013 में अरगोड़ा स्थित यशोधा गार्डेन में दो फ्लैट बुक कराया था। इस एवज में 23 लाख रुपए भुगतान कराया था। जबकि दोनों फ्लैट का 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था।
इसके बाद उनके पति लोन के लिए जब बैंक गए तो पता चला कि जमीन विवादित है और उस जमीन पर लोन नहीं हो सकता है। लीना जयपुरियार से फ्लैट के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगी का आरोप मेसर्स सृजन बिल्डकोन के प्रोपराइटर राकेश रंजन पर लगा है।
पैसा लौटाने से इनकार
इसके बाद वे लोग आरोपी राकेश पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया तो उसने कहा कि वह पैसा लौटाएगा नहीं। पैसा लेने के लिए वह उन पर केस करे। इसके बाद वह शनिवार को थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।