बोकारो: चास नगर निगम ने होल्डिग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सिटी मैनेजर विकास रंजन के नेतृत्व में बाईपास रोड स्थित कई बड़े बकायेदारों के यहां होल्डिंग टैक्स को लेकर स्व मूल्यांकन फार्म भराया गया।
साथ ही दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस की जांच किया गया।
जिन दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है। उन्हें अविलंब लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया।
सिटी मैनेजर विकास रंजन ने कहा कि यह अभियान अभी लगातार चलेगा। बकायेदारों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
अगर निर्धारित समय पर टैक्स की राशि जमा नहीं किया गया तो नगरपालिक एक्ट के तहत बैंक खाता जब्त किया जाएगा। नगर निगम ने टैक्स वसूली की धीमी रफ्तार देख यह कदम उठाया है।