बिजली चोरी मामले में चतरा में 16 गिरफ्तार, वसूला 1 लाख 20 हजार का जुर्माना

बता दें कि ये अभियान सहायक विद्युत अभियंता हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: इन दिनों बिजली विभाग (Electricity Department) ने खूब सकती बरती है। बिजली चोरी (Power Theft) करने वालों को पकड़ने के लिए हर तरफ छापेमारी चलाई जा रही है।

बता दें कि ये अभियान सहायक विद्युत अभियंता हरिमोहन चौधरी (Harimohan Chowdhary) के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दुदुवा व नईपारम गांव (Duduwa and Naiparam villages) में 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई तथा एक लाख बीस हजार का जुर्माना किया गया। छापामारी दल में छेदी महतो, ईश्वर प्रजापति, दशरथ कुमार, अजय चौधरी समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे ।

एक लाख बीस हजार का जुर्माना

छापामारी के दौरान हुलास यादव 7500 रूपये, कार्मिक महतो 7500 रूपये, गोधन महतो 7500 रूपये, कलिन्दर महतो 7500रूपये, विजय मुंड़ा 7500 रूपये, रामेश्वर महतो 7500 रूपये, जगदेव महतो 7500, विनोद महतो 7500 रूपये, झलकु महतो 7500, धनेश्वर महतो 7500 रूपये, कलेश्वर महतो 7500 रूपये, मनोज महतो 7500, लुकन गोप 7500 रूपये, बटेश्वर महतो 7500 रूपये, वासुदेव महतो 7500 रूपये, मेधन महतो 7500 रूपये का जुर्माना किया गया है।

Share This Article