चतरा में मिले Corona के 25 नए पॉजिटिव मरीज़

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: जिले में कोरोना के एक साथ 49 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 25 नए संक्रमित मिले हैं। जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

स्वस्थ होने वालो में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, व्यवहार न्यायालय कर्मी व आम लोग शामिल हैं। इस प्रकार यहां 756 एक्टिव केस हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रह रहे है।

जिला महामारी पदाधिकारी डा. आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर पर जांच के लिए स्वाब लिए जा रहे हैं। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों के स्वाब लिया जा रहा है।

बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना का लक्षण नहीं पाए जाने के कारण सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाईन किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया कि संक्रमितों पर स्वास्थ्य अधिकारी की पैनी नजर रखे हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सीय परामर्श को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन सिंह ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लें।

Share This Article