चतरा में वोट देने के बाद 90 साल की सरस्वती देवी का निधन

News Update
1 Min Read

90 year Old Saraswati Devi Dies after Voting: चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा (Simaria Assembly) क्षेत्र के पत्थलगडा प्रखंड के सिंघानी निवासी लोक गायिका के रूप में चर्चित 90 वर्षीय सरस्वती देवी का निधन (Saraswati Devi Death) हो गया।

नरसिंह की माई के नाम से चर्चित सरस्वती देवी आसपास के क्षेत्र में लोक गायिका के रूप में प्रसिद्ध थी।

आज सिंघानी के बूथ संख्या 143 में मतदान करने के बाद दोपहर में उनका निधन (Death) हो गया। परिजन मतदान कराने के लिए बूथ ले गए थे। मतदान करने के बाद घर ले आए।

एक-दो घंटे के बाद उनका निधन हो गया। उनके पुत्र उपेंद्र पांडे ने कहा कि उनकी मां कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रही थीं। लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान को लेकर वे उत्सुक थीं। मतदान के बाद चल बसीं।

Share This Article