चतरा: राजपुर थाना पुलिस ने हरहद गांव से ब्राउन शुगर तस्कर जोधन यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव का रहने वाला है।
इसके बाद से 460 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध राजपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर जोधन यादव अपने घर में अधिक मात्रा में ब्राउन शुगर रखा हुआ है।
इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने कार्यवाही करते हुए जोधन यादव को गिरफ्तार किया। उसके बाद से ब्राउन शुगर बरामद किया। उससे पूछताछ की जा रही है।