Chatra Bribe: चतरा (Chatra) में ACB की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बीआरपी को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
हंटरगंज (Hunterganj) प्रखंड साधन सेवी (BRP) सच्चिदानंद सिंह को जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर शिक्षिका से घूस लेते हजारीबाग ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक BEO के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर BRP सच्चिदानंद सिंह दस हजार रुपये घूस मांग रहा था।
पीड़ित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय (Primary School) सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी ने इसकी शिकायत ACB से की थी। मामले की जांच जब ACB ने की तो सही पाया।
इसके बाद शनिवार को कार्रवाई करते हुए BRP सच्चिदानंद सिंह को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम आरोपित को अपने साथ Hazaribagh ले गई।