चतरा विधानसभा : 32 बूथों पर मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

News Update
1 Min Read

Chatra Assembly: विधानसभा निर्वाचन-2024 के तहत चतरा और सिमरिया विधानसभा (Chatra and Simaria Assembly) क्षेत्र के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए सोमवार को 32 मतदान केंद्रों के लिए P-2 को गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप (Ramesh Gholap) के द्वारा पोलिंग पार्टी का उत्साह वर्धन किया गया। P-2 Polling Party में मतदान कराने को लेकर उत्साह दिखा।

आज वैसे मतदान कर्मी जो चुनाव के दिन ड्यूटी में रहेंगे उन्हें चतरा कॉलेज चतरा में संचालित मतदान सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) के माध्यम से वोटिंग कराया गया।

Share This Article