चतरा : राखी कुमार (Rakhi Kumar) नाम की पुलिस लाइन चतरा में कार्यरत सहायक पुलिस ने एसिड पीकर जान देने (Suicide by Acid) की कोशिश की।
जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि महिला ने विषपान कर लिया है। फिलहाल स्थिति ठीक है।
सार्जेंट पर भी पीड़िता ने लगाया आरोप
बताया जाता है कि राखी को उसके महिला सहायक पुलिस कर्मी असीम लकड़ा, निर्मला तिर्की, मंजू कुमारी और पिंकी ने मारा पीटा था।
इसके बाद राखी कुमारी ने Acid पी लिया। उसके साथ आठ और नौ नवंबर को मारपीट की गई थी। राखी ने सार्जेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि सार्जेंट उसकी बातों को नहीं सुनते हैं। सार्जेंट (Sergeant) अपने रूम पर बुलाते हैं और उनकी पत्नी को तेल लगाने के लिए बोलते हैं।