चतरा: कुन्दा थाना क्षेत्र के सिद्धकी- चिलोई मुख्य सड़क पर सोमवार को पपरौटा जंगल के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मृत युवक की पहचान लावालोंग थाना क्षेत्र के बान्दू गांव निवासी तुलसी यादव के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर कुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
युवक के परिजन ने बताया कि तुलसी यादव अपने निजी काम से बनियाडीह गांव गया था। वापस लौटते समय किसी बड़े वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। थाना प्रभारी बंटी यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई है।