Attack Police Officers : शुक्रवार की दोपहर चतरा (Chatra) जिले के टंडवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदमपुर में बाउंड्री वॉल (Boundry Wall) निर्माण का काम रोकने गए पुलिस पदाधिकारियों पर ठेकेदार के समर्थकों ने हमला कर दिया।
इसमें इंस्पेक्टर अनिल उरांव समेत चार जवान घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत (Arrest) मेें लिया है।
जानकारी के अनुसार, पदमपुर स्कूल का 60 लाख की लागत से चहारदीवारी का काम कराया जा रहा है।
बताया गया कि जिस जमीन पर चहारदीवारी हो रही थी, वह रैयती निकली। इसके बाद भी जमीन मालिकों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए कुछ जमीन पर ठेकेदार को काम करने की इजाजत दी। मगर ठेकेदार अधिक जमीन पर दीवार खड़ी करवा रहा था, इसका जमीन मालिकों ने विरोध करते हुए सीओ से शिकायत की थी।
इधर, CO के आदेश पर शुक्रवार की दोपहर इंस्पेक्टर अनिल उरांव दल बल के साथ काम रुकवाने पहुंचे। मगर ठेकेदार के समर्थक और कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उपद्रव मचाने लगे।
इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस घटना में इंस्पेक्टर, महिला अधिकारी और दो जवानों को चोट आयीं। इस मामले में CO के बयान पर कुछ नामजद समेत 60 से 70 आरोपी बनाये गये हैं। टंडवा डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोस्ती लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।