चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को नवरतनपुर में टेंट हाउस के गोदाम में आग लगा दी।
इससे टेंट हाउस में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। टेंट हाउस संचालक शहादत अंसारी ने आग लगाने का संदेह किसी पर जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।