चतरा DC अबु इमरान ने तीन राजस्व कर्मी को किया सस्पेंड

बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व टंडवा के CO बिजय कुमार के रिपोर्ट के आधार पर उक्त कदम DC ने उठाया है। इसके पूर्व टंडवा के पांच राजस्वकर्मी निलंबित किये जा चुके

News Desk
1 Min Read

चतरा: चतरा DC अबु इमरान (Abu Imran) ने टंडवा अंचल (Tandwa Zone) के हल्का आठ के ग्राम डहू में बिना जमाबंदी के अवैध तरीके से बाहरी लोगों का नाम पंजी टू में दर्ज कर एवं फर्जी राजस्व कागजात (Fake Revenue Papers) तैयार कर नाजायज काम करने वाले टंडवा के तीन राजस्व कर्मी सस्पेंड कर दिया।

इनमें राजस्व कर्मी नारायण राम, राजनारयण उर्फ मुन्ना तथा गुरुदेव सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। ये कर्मचारी फिलहाल इटखोरी, हंटरगंज (Hunterganj) और लावालौंग अंचल में पदस्थापित है।

रिपोर्ट के आधार पर उक्त कदम DC ने उठाया

बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व टंडवा के CO बिजय कुमार के रिपोर्ट के आधार पर उक्त कदम DC ने उठाया है। इसके पूर्व टंडवा के पांच राजस्वकर्मी निलंबित किये जा चुके हैं।

टंडवा में पूर्व में पदस्थापित अंचल निरीक्षक फुलेश्वर साव एक प्रेस वार्ता आयोजित कर तथा चतरा उपायुक्त को लिखित शिकायत कर खुलासा किया था कि टंडवा में राजस्व निरीक्षकों के द्वारा अवैध रूप से हजारों जमाबंदी कायम किया गया है।

Share This Article