चतरा उपायुक्त ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

चतरा: उपायुक्त और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी चतरा के अध्यक्ष दिव्यांशु झा ने आज रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान किया।

रक्तदान से पहले डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया।

इस मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजकुमार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष स्नेह राज आदि मौजूद थे।

मंगलवार को थैलेसीमिया मरीजों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान के बाद उपायुक्त झा ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लोग रक्तदान अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

रक्तदान महादान है तथा इससे बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी सदर अस्पताल के मरीजों व थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।

दरअसल थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को प्रत्येक 20 दिन के अंतराल पर नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है।

इस विषम परिस्थिति में चतरा के युवा लगातार बढ़-चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हैं।

Share This Article