कुख्यात अपराधी लाल साव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस समेत 700 ग्राम अफीम जब्त

Central Desk
2 Min Read

Chatra Criminal Lalu Saav arrested : चतरा (Chatra) जिले में 13 अलग-अलग कांडों के मामले में पिछले काफी समय से फरार और पुलिस की नाक में दम करने वाले कुख्यात अपराधी लालू साव को पुलिस ने बेहद ही फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार (Arrest) किया ।

इस दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो किलो 700 ग्राम अफीम भी जब्त की गई।

साथ ही एक बिना नम्बर की Pulsar Motorcycle आरएस 200 को भी बरामद किया गया है। जब्त अफीम का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 15 लाख रूपये के आस-पास बताया जा रहा है। यह कार्रवाई SDPO संदीप सुमन के नेतृत्व में किया गया।

भाग रहे लालू को दौड़ा कर पकड़ा

मामले के संबंध में SDPO Suman ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी लालू बरैनी रोड में अपने बहन के घर कठौतिया आया हुआ है।

जिसके बाद सूचना पर SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार, अंचल इंस्पेक्टर पप्पु शर्मा और सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। पुलिस ने जैसे ही कठौतिया स्थित घर की घेराबंदी की वैसे ही लालु घर से भागने का प्रयास किया लेकिन उसे टीम ने दौड़ाकर पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

SDPO ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लालू साव के विरूद्ध जघन्य अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, छिनतई के कई मामले दर्ज हैं, एवं आरोप पत्रित है, तथा इनके विरूद्ध CCA के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है। लालू साव के विरूद्ध सदर थाना में 12 मामले और एक मामला कोतवाली रांची में Arms Act का दर्ज है।

Share This Article