Chatra Drugs Smuggler: चतरा पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अफीम (Opium) और हीरोइन (Heroin) बरामद किया है।
मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों का नाम ललन दांगी और राजेंद्र दांगी है।
दोनों गिद्धौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। SP विकास पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि चतरा-हजारीबाग जिले सीमान्त पर स्थित बलबल चेकनाका के समीप चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान पुलिस ने करीब 45 किलो प्रतिबंधित अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इसकी निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला गांव निवासी राजेंद्र दांगी के घर में छापेमारी कर 25 ग्राम प्रतिबंधित हीरोइन (Heroine) के साथ उसे भी गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस के द्वारा बरामद किए गये अफीम की अनुमानित कीमत दो करोड रुपए है।
जबकि बरामद Heroine की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले एक मारुति सुजुकी के आल्टो कार और एक स्कूटी भी बरामद किया है।
SP ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहे Anti Crime Vehicle Checking Campaign के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पुलिस की टीम ने गत गुरुवार को Brown sugar के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।