चतरा: पति-पत्नी दोनों ने एक साथ शराब पी। रुगड़ा (Rugda) चुनने के लिए जंगल जाने के क्रम में दोनों ने किसी बात को लेकर बहस हुई।
पति राजदेव भुइयां ने आक्रोश में आकर पत्नी रीना देवी को कुल्हाड़ी से वार कर वहीं पर मौत के घाट उतार (Murder) दिया। मामला चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा टोला पांडेयटांड़ का है।
जंगल में डेड बॉडी को छोड़कर भागा पति
पत्नी की हत्या (Wife Murder) करने के बाद पति उसके शव को जंगल में ही छोड़कर घर भाग आया। घर अकेले आने पर घर के अन्य सदस्यों ने जब रीना के नहीं आने के बारे में पूछा तो बोल दिया वह हमसे पहले ही घर आ गई।
इसी दौरान जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक महिला को पड़ा देखा तो उसकी पहचान रीना देवी के रूप में की गई। लोग Dead Body को मोटरसाइकिल पर लादकर घर लाए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
हत्यारोपी पति गिरफ्तार
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब राजदेव से पूछताछ की तो पहले तो वह ना-नुकुर करता रहा। पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मारने के बाद जिस गमछा से ब्लड पोछा गया था, उस बरामद कर राजदेव को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।