चतरा डीएसई ने कार्यालय के एक कर्मी की पत्नी के साथ की छेड़खानी, घर में घुसकर की मारपीट दी गालियां

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

चतरा: चतरा जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंहा एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

अपने बेतुके बयान को ले हमेशा चर्चा में रहने वाले चतरा डीएसई पर इस बार उनके ही कार्यालय के एक कर्मी की पत्नी ने घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

इधर इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि इस पूरे मामले में डीएसई जितेंद्र कुमार सिन्हा खुद पर रहे लग रहे आरोपों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

उनका कहना है कि जिस महिला ने उन पर आरोप लगाया है वह उसे जानते तक नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इधर इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी ने कहा है कि हर संभावित पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

पहले फेज में पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी डीएसई से भी पूछताछ की जा सकती है।

गौरतलब है कि महिला थाना को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि डीएसई जितेंद्र सिन्हा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ उसके घर उनके पति को ढूंढने गए थे।

डीएसई को जब यह पता चला कि उसका पति घर में नहीं है तो अकेलापन का फायदा उठाकर पहले महिला के साथ गाली-गलौज किया और उसके बाद मारपीट करते हुए छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया।

जब महिला हो हल्ला करने लगी तो डीएससी अपने सहयोगियों के साथ मौके से चलते बने।

इसके बाद वह महिला थाना पहुंची और आरोपी जिला शिक्षा अधीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया।?

Share This Article