मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शुरू की नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी, DGP ने…

बुधवार की शाम को चतरा (Chatra) के सदर थाना क्षेत्र के गम्हारतरी जंगल में हुई मुठभेड़ (Encounter) के बाद पुलिस ने नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है।

Central Desk
2 Min Read

Chatra Search Operation: बुधवार की शाम को चतरा (Chatra) के सदर थाना क्षेत्र के गम्हारतरी जंगल में हुई मुठभेड़ (Encounter) के बाद पुलिस ने नक्सलियों की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है।

नक्सलियों (Naxalites) की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों के जवान आसपास के इलाके में लगातार Search Operation चला रहे हैं। इधर, घटना के बाद चतरा पहुंचे DGP अजय कुमार सिंह ने कहा दो जवानों की शहादत दुखद है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है और उसे जल्द सफलता मिलेगी।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ अभियान में CRPF, कोबरा, जैप, सैट के जवानों को उतारा गया है। गम्हारतरी, बैरियो और उसके आस-पास के दर्जनों गांवों में छापेमारी (Raid) की जा रही है।

पुलिस ने चारों ओर से जंगल को घेर रखा है। वहीं बिहार की सीमा से सटे इलाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर नक्सली कहां छिपे हैं, उनके सारे स्रोत को बंद कर Police उन्हें ढूंढ़ रही है।

पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक इस क्षेत्र से अब नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया नहीं कर दिया जाता है, अभियान जारी रहेगा। वहीं अफीम तस्करों (Opium Smugglers) के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि बुधवार शाम चतरा सदर थाना क्षेत्र के गम्हारतरी जंगल में बुधवार शाम नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। तीन अन्य जख्मी भी हुए थे।

Share This Article