चतरा: पुलिस ने चोरी के तीन बाइक के साथ गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी का टीवीएस अपाचे ( जेएच 13 एफ–8024), हीरो सीडी डाउन और स्प्लेंडर बाईक (दोनों बिना नम्बर की) को जब्त किया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना कांड संख्या 07/ 2021 में चोरी गयी मोटरसाइकिल बरैनी निवासी श्रवण प्रजापति के घर पर है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर श्रवण के आवास से अपाचे बाइक जब्त की। इस अपराधी से पूछताछ में पता चली सूचना के आधार पर दो अन्य मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
साथ ही इस कांड में शामिल अपराधी श्रवण उर्फ कारू प्रजापति के साथ आशीष प्रजापति, अनूप यादव, चंदन यादव और मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया गया।