रामनवमी में नहाने गईं चतरा में पांच बच्चियां नदी में डूबीं, दाे की मौत

Central Desk
1 Min Read

Five Girls Drowned in the River,: रामनवमी (Ram Navami) के दिन बुधवार को चतरा (Chatra ) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने गईं पांच बच्चियां डूब गईं, जिसमें दो की मौत (Death) हो गई जबकि तीन को बचा लिया गया।

पुलिस के अनुसार सिंचाई के लिए नदी में गड्ढा खोदा गया था। उसी गड्ढे में हंटरगंज (Hunterganj) प्रखंड के डाहा गांव की रहने वाली पांच बच्चियां स्नान करने के लिए उतर गईं और डूबने लगीं।

तीन बच्चियों को तो बचा लिया गया लेकिन दो की मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान शिवानी कुमारी (10) और देवंती कुमारी (6) के रूप में हुई है।

Share This Article