Chatra Girl Missing : गाड़ीलौंग पंचायत के कामता गांव से बीते 6 दिनों से एक 20 साल की युवती लापता (Missing) है। इसको लेकर युवती के पिता ने कांड संख्या 289/23 मे मुकदमा दर्ज कराया।
14 दिसंबर को युवती का आरोपियों ने अपहरण किया। सिमरिया थाना के बैलगडा निवासी मो कैफ समेत चार अन्य को आरोपी बनाया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।