चतरा: हंटरगंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय (Government Middle School) जोरी की शिक्षिका की बाइक से गिरने के कारण मौत (Death) हो गई।
कंप्यूटर टीचर थीं मृतका
शिक्षिका पिंकी कुमारी की मौत (Teacher Pinky Kumari Death) बाइक से गिरने के कारण शुक्रवार को हो गई। दुर्घटना हंटरगंज के डोभी चतरा मुख्य मार्ग स्थित बोड़ा मोड़ के पास हुई। मृतका राजकीयकृत मध्य विद्यालय जोरी में कंप्यूटर टीचर थीं।
बकरी को बचाने में बाइक अनयंत्रित
शिक्षिका हंटरगंज में मीटिंग अटेंड कर पति के साथ जोरी स्थित अपने विद्यालय जा रही थीं। इसी दौरान बोड़ा मोड़ के पास मोटरसाइकिल के सामने एक बकरी आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठीं शिक्षिका नीचे गिर गईं।
रस्ते में हुई मौत
गंभीर अवस्था में शिक्षिका को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पिंकी कुमारी देवरिया गांव की रहने वाली थीं।
2 मिनट का मौन
शिक्षिका के निधन पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय (Government Middle School) जोरी में शोक सभा आयोजित किया गया और शिक्षिका के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।