शादी समारोह से वापस लौट रहे व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत, दो की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read

Road Accident : चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग (Chatra-Hazaribagh Main Road ) स्थित थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव के समीप सोमवार की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में व्यवसायी मनीष सिंह उर्फ मंटू सिंह की मौत हो गई। वहीं दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नगवां मुहल्ला निवासी व्यवासायी मनीष सिंह हजारीबाग (Hazaribagh) एक शादी समारोह में गए हुए थे।

सामारोह से वापस लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह बलबल स्थित इंदिरा गांव समीप मुख्य मार्ग में एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को हजारीबाग अस्पताल Ambulances से ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मनीष सिंह की मौत हो गयी। वही दो घायल व्यक्तियों को Hazaribagh Medical College में इलाज किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article