चतरा हंटरगंज थाना पुलिस ने हत्या मामले में आठ को किया गिरफ्तार

इनके पास से घटना में प्रयोग की गई पलास का मुंगरा (डंटा) तीन पीस, दो बाइक, एक गमछी और तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: चतरा जिले के हंटरगंज थाना पुलिस ने हत्या मामले (Murder Cases) में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में श्रवण कुमार , रामजीत भुईया,कांग्रेस भुईया उर्फ कांग्रेस भारती, रंजू देवी, सविता देवी , शोभा देवी , सोमरी देवी और कमलेश भुईयां शामिल है।

इनके पास से घटना में प्रयोग की गई पलास का मुंगरा (डंटा) तीन पीस, दो बाइक, एक गमछी और तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

ईलाज के दौरान कुन्दन कुमार की मौत हो गयी

जिले के सदर SDPO अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि 20 अगस्त को रात्रि में हंटरगंज थानान्तर्गत ग्राम सलैया के कुन्दन कुमार और गोली देवी को उसी गांव के रामजीत भुईया एंव अन्य लोगों ने लाठी, डंडा से मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया।

ईलाज के दौरान कुन्दन कुमार की मौत (Kundan kumar Death) हो गयी। जबकि गोली देवी गंभीर रुप से घायल है, उसका ईलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article