चतरा से पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराब की जब्त

Central Desk
1 Min Read

Chatra Illegal Liquor: चतरा (Chatra) जिले के इटखोरी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 पेटी अवैध शराब जब्त की।

बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक स्काई ब्लू रंग की Hyundai Centro Car से 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

बरामद शराब में Mcdowell , स्टर्लिंग रिजर्व और रॉयल स्टैग कंपनी की बोतलें शामिल थीं। एक वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल और एक Sky Blue रंग की हुंडई सेंट्रो कार भी जब्त की गई।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चतरा, थाना प्रभारी ईटखोरी थाना, चतरा, सहायक अवर निरीक्षक, चालक और गृहरक्षक शामिल थे।

Share This Article