Chowkidar recruitment: चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए मंगलवार को चतरा पुलिस लाइन सिमरिया रोड में लिखित परीक्षा से चयनित परीक्षार्थियों का दौड़, हाइट जांच समेत अन्य फिजिकल जांच किया गया। कुल 550 अभ्यर्थियों में 546 अभ्यर्थी शामिल हुए।
हाइट जांच के दौरान 3 अभ्यर्थी असफल रहे और चार अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए जबकि कुल 543 परीक्षार्थी दौड़ के लिए चयनित किए गए, जिसमें 26 लड़कियां भी शामिल थीं।
24 लड़की दौर में सफल हुई 2 असफल रही। 6 लड़कियों ने 8 मिनट के अंदर दौड़ पूरा कर एक्सीलेंट नंबर प्राप्त किया। वहीं, 6 मिनट में कुल 148 लड़कों ने सफलता हासिल की। कुल महिला पुरुष की संख्या मिलाकर 172 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता पास किया।