चतरा: प्रतापपुर थाना (Pratappur Police Station) क्षेत्र के मैराग गांव में ज़मीन विवाद (Land Dispute) के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया है।
मामला हुआ था हाइकोर्ट में दर्ज
बता दें कि पिछले दिनों दो पक्षों में हुए मारपीट में एक पक्ष के उपेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मैराग गांव में अनील मिश्रा एवं उपेंद्र मिस्त्री के बीच भूमि विवाद हाइकोर्ट (High Court) तक पहुंचा हुआ है और हाइकोर्ट से अनिल मिश्रा के पक्ष में फैसला भी मिला हुआ है।
लाठी डंडों से हुई मारपीट
इसके बावजूद उक्त भूमि पर उपेंद्र मिस्त्री के परिवार वैगरह घर नहीं बनाने दें रहे है।
बुधवार को थाना दिवस पर भी मिश्रा पक्ष के लोग आए थे परंतु मिस्त्री पक्ष के कोई लोग उपस्थित नहीं हुए।
जब गुरुवार को मकान में काम लगाया गया तो दूसरे पक्ष के मिस्त्री परिवार लाठी डंडों से मारपीट कर लोगों को घायल कर दिया।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इस मामले में दोनों ओर से प्रतापपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष मारपीट करने के आरोपी उपेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।