झारखंड में पुलिस ने मास्क नहीं पहने पर आर्मी के एक जवान को पीटा, तीन निलंबित, देखें Video

News Aroma Media
4 Min Read

चतरा: जिले में बुधवार को मास्क नहीं पहनने पर भारतीय सेना के एक जवान की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दीl घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

मामले में चतरा SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। दो अन्य अधिकारियों के साथ तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी मुख्यालय केदार राम की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की गई।

चतरा में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने सरेआम गुंडागर्दी की। बाइक सवार सेना के जवान पवन कुमार यादव को उन्होंने बेरहमी से पीटा।

फुटेज में दिखाया गया है कि पवन कुमार यादव नाम को चतरा के कर्मा बाजार इलाके में पुलिसकर्मियों के एक पूरे झुंड ने बुरी तरह पीटा है, उसे लात मारी जाती है और थप्पड़ मारा जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article