झारखंड : TPC के सब-जोनल कमांडर समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: चतरा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सब-जोनल कमांडर समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में सब-जोनल कमांडर रामराज रजक, उमेश कुमार, गणेश कुमार महतो, होरिल भुइयां, राहुल कुमार, श्याम उरांव और दिलीप कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से एक एम-1 गैंड रायफल, एक एसएलआर, एक नाइन एमएम का अमेरिकी स्टैंडगन, एक बंदूक, दो नाली का देसी कट्टा, 105 कारतूस, एक मैगजीन, एक पर्चा और 10 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

एसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सब-जोनल कमांडर रामराज रजक अपने दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ हथियार के बल पर चतरा जिला में लेवी वसूलने की योजना बना रहा है।

सूचना के आधार पर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी। टीम में सीआरपीएफ के 20 जवान भी शामिल किये गये। एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने टूटकी जंगल से

- Advertisement -
sikkim-ad

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमांडर रामराज रजक समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में रामराज ने पुलिस को बताया कि 1997 से 2010 तक वह भाकपा माओवादी में सब-जोनल कमांडर के पद पर था।

साल 2015 में टीएसपीसी एरिया कमांडर के रूप में जुड़ा और बाद में सब-जोनल कमांडर अविनाश के जेल जाने के बाद उसे सब-जोनल कमांडर बनाया गया।

रामराज की निशानदेही पर छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। रामराज रजक पर जिले के अलग-अलग थानों में और बिहार के दो थानों में कुल आठ मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में ब्रजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, परमानंद मेहरा, अविनाश कुमार, रोहित साव, राजेंद्र नाथ मुंडा, अनिल कुमार सिंह, सीआरपीएफ और चतरा जिला बल के जवान शामिल थे।

Share This Article