चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोमे गांव में एक युवक ने केवल इस बात पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मायके से ससुराल आने से मना कर दिया।
बताया जाता है कि जीतेंद्र दास (25) की छह महीने पहले ही इसकी शादी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद जीतेंद्र काम करने बाहर चलाया गया था। छह महीने बाद जब वह वापस घर लौटा तो पत्नी को लाने के लिए गुरुवार को मोन्या पंचायत के जयपुर गांव अपने ससुराल गया था।
ससुराल से जब पत्नी नहीं आई तो वह अपने घर गोमे आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।