चतरा में JJMP का उग्रवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादी का नाम फलेन्द्र गंझू उर्फ ठुपा गंझु है, वह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित भगिया टोला का रहने वाला है

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: जिले की टंडवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के नाम से लेवी मांगने (Levy demand) वाले एक उग्रवादी का गिरफ्तार (Militant arrested) किया है।

गिरफ्तार उग्रवादी का नाम फलेन्द्र गंझू उर्फ ठुपा गंझु है। वह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित भगिया टोला का रहने वाला है। इसके पास से धमकी देने वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

चतरा SP राकेश रंजन ने गुरुवार को बताया कि 16 अगस्त को NTPC टंडवा में कार्य रही सिंपलेक्स कंपनी से JJMP उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर भीम के नाम पर लेवी मांगी गयी थी।

इसके बाद SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उग्रवादी को गिरफ्तार किया।

Share This Article