चतरा में महेंद्र गंझू गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: सदर थाना क्षेत्र के राजगुरुवा गांव में 21 अगस्त को हुए महेंद्र गंझू गोलीकांड (Mahendra Ganjhu Shooting) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और घायल युवक के शरीर से निकला बुलेट भी बरामद किया है।

SDPO अविनाश कुमार (SDPO Avinash Kumar) ने बताया कि विगत 21 अगस्त को राजगुरुवा गांव निवासी महेंद्र गंझू को गोली मारी गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस को घायल युवक ने बताया कि गांव के ही गणेश गंझू ने उसे गोली मारी है। घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके पैर में लगी गोली को निकाल दिया।

युवक ने छेड़छाड़ के दौरान फायरिंग की बात स्वीकारी

SDPO ने बताया कि घायल युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अवैध हथियार से छेड़छाड़ के दौरान फायरिंग (Firing) की बात स्वीकारी है।

Share This Article