चतरा: लावालौंग थाना क्षेत्र के टूनगुन गांव में हथियारबंद लोगों ने खुद को माओवादी बताकर सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) में लगे JCB को आग (Fire) के हवाले कर दिया। JCB गांव के ही संवेदक शंकर साव की है।
बताया जाता है कि बुधवार देर रात हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और खुद को माओवादी बताकर JCB में आग (Fire) लगा दी। JCB की मदद से टुनगुन-बधार सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि घटना को शरारती तत्वों ने या फिर नक्सलियों (Maoists) ने अंजाम दिया गया, इसकी जांच की जा रही है।